खतरनाक ड्राइविंग पर सीधे रद्द होगा लाइसेंस, सख्त ऐक्शन की तैयारी में RTO

देहरादून में खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालने वाले चालकों के खिलाफ अब परिवहन विभाग कड़ा एक्शन लेगा। यदि कोई चालक शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निरस्त कर दिया जाएगा।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी के अनुसार, ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने या रेड लाइट क्रॉस करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों में पहली बार गलती करने पर डीएल सस्पेंड होगा। अगर चालक दोबारा इसी तरह की गलती करेगा तो उसका डीएल निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई चालकों के डीएल जब्त करते हुए तीन महीने सस्पेंड किए जा चुके हैं। 2024 में खतरनाक ड्राइविंग के मामलों में 6761 वाहनों के चालान किए गए। इसके बावजूद कुछ चालक नहीं सुधर रहे हैं। इसलिए, अब और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

आरटीओ-प्रवर्तन, शैलेश तिवारी ने बताया कि परिवहन विभाग खतरनाक ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई कर रहा है और चालान की प्रक्रिया भी जारी है। अब नशे में वाहन चलाने वालों के डीएल पहली बार में ही निरस्त कर दिए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker