देहरादून में MBBS छात्र ने पत्नी के साथ मिलकर की रिटायर प्रिंसिपल की हत्या, पढ़ें पूरी खबर…

देहरादून में एमबीबीएस छात्र ने पत्नी के साथ मिलकर इंटर कॉलेज के रिटायर प्रिंसिपल की हत्या कर दी है। वारदात के बाद दोनों फरार हैं। जबकि, शव को ठिकाने लगाने में शामिल महिला के भाई और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह लेन-देन और अवैध संबंध हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को बताया कि सात फरवरी को निधि राठौर निवासी पीठावाला, चंद्रबनी ने पिता श्यामलाल गुरुजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता लगा कि लापता होने के दिन उन्होंने गीता नाम की महिला से फोन पर तीन-चार बार बात की थी। सीसीटीवी में वे किशननगर चौक होते जाते दिखे लेकिन वापस नहीं आए। पुलिस ने गीता के घर पर दबिश दी तो वह पति समेत फरार मिली। पुलिस ने गीता के मायके देवबंद, सहारनपुर से उसके भाई अजय कुमार हिरासत में लिया। अजय के अनुसार दो फरवरी को गीता ने उसे फोन पर बताया कि पति हिमांशु और उसने एक व्यक्ति हत्या कर दी है। तीन फरवरी को अजय देहरादून पहुंचा और चार फरवरी को धनराज चावला निवासी देवबंद सहारनपुर को बुलाया। दोनों मिलकर बुजुर्ग के शव को सफेद कट्टे में बांधकर कार से देवबंद ले गए और साखन की नहर में फेंक दिया। पुलिस ने अजय और धनराज को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी दून के एक कॉलेज में एमबीबीएस छात्र हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती, सुनहरा रोड, रुड़की और उसकी पत्नी गीता फरार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker