MP के बालघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में चार महिला नक्सली को किया ढेर

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमांडर समेत चार महिला नक्सली मारी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नागेंद्र सिंह ने फोन पर पीटीआई को बताया कि ‘कमांडर’ आशा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और मध्यप्रदेश के मंडला में कान्हा टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य से मिलकर बनी विद्रोहियों एक नये गुट का नेतृत्व कर रही थी। इस गुट को ‘केबी’ भी कहा जाता था।

सिर पर था 14 लाख का इनाम

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगल में घंटों चली मुठभेड़ में आशा और तीन अन्य महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी। उन्होंने कहा, ‘हम उसका डोजियर इकट्ठा कर रहे हैं। उसकी उम्र करीब 40 साल लग रही है।’ मारे गए उसके तीन साथियों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वे उनके बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं।

जंगली इलाके में ऑपरेशन

मध्य प्रदेश में माओवादियों का दूसरा डिवीजन गोंदिया, रंजनगांव और बालाघाट (जीआरबी) था। उन्होंने बताया कि केबी और जीआरबी डिवीजन नक्सलियों के एमसीसी (महाराष्ट्र, एमपी और छत्तीसगढ़) जोन के अंतर्गत आते हैं। एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस टीमों ने जंगली इलाके में हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।

हथियार बरामद

बालाघाट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा जिलों की सीमा से सटा हुआ है। दोनों पड़ोसी राज्यों के कुछ इलाकों में वामपंथी उग्रवाद का खतरा है। डाबर ने पीटीआई को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर एक स्थान पर सुबह गोलीबारी शुरू हुई। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना गढ़ी थाना क्षेत्र के सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक .303 राइफल के अलावा डेली यूज की जरूरी चीजें बरामद की हैं।

सीएम ने दी बधाई

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हो गए, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसमें कहा गया है कि पुलिस की 12 टीम उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान चला रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विद्रोहियों को मार गिराने के लिए पुलिस को ‘एक्स’ पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास में इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई।’ यादव ने कहा कि उनकी सरकार अगले एक साल में वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के केंद्र के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker