एयरपोर्ट पर यात्री से कारतूस मिला, सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान पकड़ा

लखनऊ, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक यात्री के पास से पिस्टल का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। यात्री महाकुंभ स्नान करके मुंबई वापस जा रहा था। मुंबई के बदलापार, खार वेस्ट निवासी संजय राम बच्चन कलवार मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंचा। वह इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाने वाला था।

बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। अदानी सिक्योरिटी के कर्मी रजनीश कुमार ने बैग की जांच की। उन्हें बैग से 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस मिला। यात्री न तो कारतूस के बारे में कोई संतोषजनक जवाब दे सका और न ही शस्त्र लाइसेंस दिखा सका।

सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया। अदानी सिक्योरिटी के जूनियर ऑफिसर कुंदन कुमार सिंह ने देर रात उसे सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कुंदन कुमार सिंह की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की। कारतूस को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker