हरियाणा भजपा अध्यक्ष बडौली के काफिले के साथ करनाल में आपस में टकराई चार गाड़ियां

हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महल लाल बड़ौली के काफिले हादसाग्रस्त हो गया। सूचना है कि करनाल में तीन से चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। दुर्घटना में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि गाड़ी की स्पीड कम होने के कारण चालक तुरंत गाड़ी नहीं संभाल सका, जिससे हादसा हो गया। ऐसी खबर है कि इस हादसे में एक बुजुर्ग के चोटिल होने की भी सूचना है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस दौरान हुआ जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली अपने काफिले के साथ भारतीय जनता पार्टी करण कमल कार्यालय की ओर जा रहे थे। इस हादसे में एक गाड़ी पीछे से बुरी तरह से पिचक गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर रही है।
मोहन लाल बड़ौली की आई प्रतिक्रिया
वहीं, करनाल में हुए इस हादसे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने प्रेसकर्मियों को बताया कि किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ, एस्कोर्ट की किसी भी गाड़ी में नहीं लगी। उन्होंने दावा किया कि किसी को कोई चोट नहीं लगी है। एक आर्मी की गाड़ी थी जो एक प्राइवेट गाड़ी से टकरा गई। हमारी गाड़ी में किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ।