UCC के खिलाफ उत्तराखंड HC पहुंची जमीयत उलेमा-ए-हिंद, कांग्रेस का ये नेता लड़ेगा केस

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (अरशद मदनी गुट) ने उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व मंत्री एवं अधिवक्ता कपिल सिब्बल जमीयत की ओर से पैरवी करेंगे।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जनवरी माह में लागू समान नागरिक संहिता के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इसके खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दायर याचिका की जानकारी देते हुए बताया कि देश के संविधान, लोकतंत्र और कानून के राज को बनाए रखने के लिए जमीयत ने इस उम्मीद के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया है कि इंसाफ मिलेगा।
उन्होंने दो टूक कहा कि मुल्क में अदालत ही हमारा आखिरी सहारा है। उन्होंने साफ कहा कि हम शरीयत के खिलाफ किसी भी कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। हम शरीयत और मजहब से समझौता नहीं कर सकते।