IPL 2025 के लिए RCB ने किया नए कप्तान के नाम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रजत पाटीदार को कप्‍तान बनाया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट और लाइव सेशन के जरिये रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को नए कप्‍तान बनाए जाने की घोषणा की।

बता दें कि आरसीबी ने पिछले साल कप्‍तानी करने वाले फाफ डु प्‍लेसिस को रिटेन नहीं किया था। फाफ डु प्‍लेसिस ने तीन सीजन तक आरसीबी की कप्‍तानी की थी। फाफ डु प्‍लेसिस को फिर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीदा। ऐसे में आरसीबी को नए कप्‍तान की तलाश थी।

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘आरसीबी के अगले कप्‍तान हैं… खेल के कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए एक समृद्ध कप्तानी विरासत बनाई है, और अब इस केंद्रित, निडर और बेहतरीन प्रतियोगी के लिए हमें गौरव की ओर ले जाने का समय आ गया है! दबाव में यह शांति और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता, जैसा कि उन्होंने हमें अतीत में दिखाया है, आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। देवियो और सज्जनो, चलिए इसे हमारे स्पिन बैशर के लिए सुनें, जो शांत और सौम्‍य हैं,  𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿!

https://twitter.com/i/status/1889923432982233259

पता हो कि आरसीबी ने बुधवार को बताया था कि गुरुवार को आगामी सीजन के लिए कप्‍तान के नाम की घोषणा करेगी। तब कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। वैसे, यह भी रिपोर्ट्स थी कि अगर कोहली कप्‍तानी करने से इंकार करते हैं तो रजत पाटीदार और कृणाल पांड्या के नाम रेस में सबसे आगे हैं। आरसीबी ने गुरुवार को रजत पाटीदार के नाम पर मुहर लगाई।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1889924777151963287?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889924777151963287%7Ctwgr%5E051542f4a30b8839c50bcea65f3c3e2504afcf66%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-rcb-announced-rajat-patidar-as-new-captain-for-ipl-2025-all-you-need-to-know-23883663.html
https://twitter.com/RCBTweets/status/1889930275993633152?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889930275993633152%7Ctwgr%5E051542f4a30b8839c50bcea65f3c3e2504afcf66%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-rcb-announced-rajat-patidar-as-new-captain-for-ipl-2025-all-you-need-to-know-23883663.html

विराट कोहली ने दी शुभकामनाएं

आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने एक वीडियो जारी करके रजत पाटीदार को नया कप्‍तान बनने पर शुभकामनाएं दी। कोहली ने कहा, ‘रजत सबसे पहले आपको शुभकामनाएं। आप इस फ्रेंचाइजी में जिस तरह बढ़े और जिस तरह आपने प्रदर्शन किया, उससे आपने देशभर के आरसीबी फैंस के दिलों में जगह बनाई। वो वाकई आपको खेलते देखने के लिए उत्‍साह‍ित हैं। आप कप्‍तानी पाने के हकदार हैं।’

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज ने आगे कहा, ‘मैं और पूरी टीम आपके पीछे हैं और आपको हमारा पूरा समर्थन प्राप्‍त है। यह बड़ी जिम्‍मेदारी है। मैंने लंबे समय तक कप्‍तानी की है। फाफ डु प्‍लेसिस ने पिछले कुछ साल कप्‍तानी की। आपको इस जिम्‍मेदारी को आगे ले जाते हुए देखना, यह आपके लिए बड़े सम्‍मान की बात है। आपने कप्‍तानी हासिल करने का सम्‍मान कमाया है और मुझे भरोसा है कि आप ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।”

रजत को भारत के लिए खेलते देखा

विराट कोहली ने वीडियो में आगे कहा, ‘मैंने रजत पाटीदार को पिछले कुछ सालों में बढ़ते हुए देखा है। उसने अपने खेल में सुधार किया और भारत के लिए खेला। वह अपनी राज्‍य टीम की कप्‍तानी भी करता है। फ्रेंचाइजी में सभी को पता चला कि उसमें टीम का नेतृत्‍व करने की क्षमता है।”

https://twitter.com/i/status/1889924890331111838

उन्‍होंने आगे कहा, ”मैं रजत पाटीदार को फ्रेंचाइजी का कप्‍तान बनने की शुभकामनाएं देता हूं और फैंस से गुजारिश करता हूं कि वह रजत का पूरा समर्थन करें। रजत हमेशा टीम के लिए बेहतर करना चाहता है। हम सभी को उनका साथ देना होगा। आख‍िरकार टीम और फ्रेंचाइजी खिलाड़ी से पहले है तो हमें मिलकर उनका साथ देना होगा। मैं रजत को फिर से बधाई देता हूं और जल्‍द ही आप लोगों (फैंस) से मुलाकात होगी। उम्‍मीद है कि रजत शानदार शुरुआत करेंगे।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker