माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही हो सकती है शुरू

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अगले 2 हफ्ते में शुरू हो सकती है। कश्मीर घाटी की यह पहली और केंद्र शासित प्रदेश की तीसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सर्विस होगी। इसके फर्राटा भरने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मालूम हो कि यह ट्रेन पहले ही इस क्षेत्र में आ चुकी है और इसका ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है। इस ट्रेन का संचालन और रखरखाव उत्तर रेलवे जोन की ओर से किया जाएगा।
रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इकोनॉमिक टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस अगले 15 दिनों के भीतर शुरू हो सकती है। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अगर कटरा और श्रीनगर के बीच किराया की बात करें तो यह अभी तय करना बाकी है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया गया कि एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1500-1600 रुपये के बीच होगी। एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200-2500 के बीच हो सकता है।
272 किलोमीटर हिस्से पर काम पूरा
वर्षों की कड़ी मेहनत और इंजीनियरिंग चमत्कारों के बाद आखिरकार कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार हो रहा है। यह ट्रेन अपने पहले ट्रायल के तहत जम्मू के कटरा से श्रीनगर स्टेशन पर पहुंची थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और रेलवे अधिकारी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उनमें से कई लोग ट्रेन में सवार अधिकारियों का स्वागत करने के लिए मालाएं लेकर आए थे। रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के 272 किलोमीटर हिस्से पर काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 8 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था। ट्रेन में जलवायु संबंधी विशेषताएं शामिल हैं। इसमें हीट सिस्टम जोड़ा गया है जो पानी व जैव-शौचालय के टैंकों के जल को जमने से रोकता है।