दिल्ली मेट्रो में दुष्कर्म के दोषी आसाराम का विज्ञापन देख भड़के लोग, DMRC पर आरोप लगाते हुए पुछे तीखे सवाल

मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो ट्रेन के अंदर दुष्कर्म के दोषी आसाराम के विज्ञापन लगाए जाने से लोग भड़क गए। कई लोगों ने मेट्रो स्टेशनों लगे आसाराम के बड़े-बड़े होर्डिंग और मेट्रो ट्रेन के अंदर लगे विज्ञापन का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) पर आसाराम के इवेंट के प्रचार प्रसार का आरोप लगाते हुए तीखे सवाल दागे।

इसके बाद डीएमआरसी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मेट्रो से आसाराम के इस विवादित विज्ञापन को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन लोगों को रास नहीं आई

मेट्रो में लगे विज्ञापन के होर्डिंग पर आसाराम की मुस्कुराते हुए तस्वीर है और 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील की गई। साथ ही विज्ञापन पर सबसे ऊपर शीर्षक में आसाराम को पूज्य बताया गया है। यह विज्ञापन लोगों को रास नहीं आई।

कीर्ति नगर स्टेशन पर भी लगे ये विज्ञापन

एक महिला ने इस विज्ञापन के होर्डिंग को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एक दुष्कर्मी व यौन उत्पीड़न करने वाले का पोस्टर लगाया गया है। जहां से प्रतिदिन हजारों छात्र गुजरते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने पोस्ट कर कहा कि आजादपुर, कीर्ति नगर स्टेशन पर भी ये विज्ञापन लगे हैं। समझ नहीं आ रहा है कि दुष्कर्म का एक आरोपित इस तरह के विज्ञापन कैसे लगवा सकता है और दिल्ली मेट्रो इस दुष्कर्मी के इस इवेंट के प्रचार प्रसार में लगा है।

विज्ञापन को नहीं हटाया जा रहा

एक अन्य व्यक्ति ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा की खराब स्थिति के बावजूद दुष्कर्म के एक दोषी को मेट्रो में विज्ञापन का स्लाट मिल रहा है। लोगों ने अपनी शिकायत में यह भी का कि बार-बार की शिकायतों के बावजूद इस विज्ञापन को नहीं हटाया जा रहा है।

उधर, अनेक लोगों द्वारा इस मामले की शिकायत करने के बाद डीएमआरसी ने विज्ञापन लगाने वाली एजेंसी को तुरंत मेट्रो के परिसर से ये विज्ञापन हटाने के निर्देश दिए गए हैं। विज्ञापन हटाने का काम शुरू भी हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker