महाकुंभ में जाने के लिए लोगों के बीच मची होड़, बिहार में भारी भीड़ के चलते नेशनल हाइवे-2 हुआ बंद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है। बिहार से भी कई लोग कुंभ स्नान के लिए वहां जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं। लेकिन लोगों की भारी भीड़ की वजह से सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब सासाराम जिले में नेशनल हाइवे-2 को बंद कर दिया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भारी वाहनों के उत्तर प्रदेश में प्रेवश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे जीटी रोड पर महाजाम लग गया है। डेहरी से रोहतास सीमा खुरमाबाद ब़र्डर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है। गाड़ी चालक और उसमें सवार अन्य लोग इस जाम की वजह से त्रस्त हैं।

सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि भीड़ का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। कुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। जिससे आरा जाने व लोकल यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। इस दौरान ऑटो और बसों में काफी भीड़ हो रही है।

भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट

महाकुम्भ मेले में पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार शाम से बिहार से उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सोमवार शाम 5 बजे से लागू इस प्रतिबंध के कारण चिपली सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बिहार में कैमूर पुलिस और यूपी सीमा पर तैनात पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। पुलिस ने रोहतास और बक्सर से आने वाले भारी वाहनों को एनएच-2 पर रोककर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कराने की व्यवस्था की है।

यूपी में केवल भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है, जबकि यात्री बसों, छोटे चार पहिया वाहनों, एंबुलेंस, एलपीजी गैस, सब्जी और दूध आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट दी गई है। रोक के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। भारी वाहन जैसे ट्रक और ट्रेलर, फिलहाल लाइन होटलों की पार्किंग और सर्विस रोड पर खड़े किए जा रहे हैं ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker