उत्तराखंड में एग्रीकल्चर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन करने की अंतिम तारीख

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, फाॅर्मासिस्ट, केमिस्ट और वन दरोगा समेत ग्रुप सी के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद कोई एपलीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान अभ्यर्थी विशेष तौर पर रखें।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद, अब ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अनारक्षित/राज्य के ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा।राज्य के एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये बताैर फीस देनी होगी।
UKSSSC Group C Recruitment 2025: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि रसायन/ मृदा विज्ञान/ भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
केमिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए।
UKSSSC Group C Recruitment 2025: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब, यूकेएसएसएससी ग्रुप सी अप्लाई ऑनलाइन लिंक” पर क्लिक करें। अब, एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें। शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी सहित सटीक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र पूरा करें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे- लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपने आवेदन की अच्छी तरह से चेक कर लें। इसके बाद सबमिट कर दें। अब, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।