AAP के ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोप पर भाजपा ने एलजी से की शिकायत, ACB ने शुरू की जांच

आप नेताओं द्वारा भाजपा पर प्रत्याशियों को प्रलोभन देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग।
भाजपा की शिकायत पर उपराज्यपाल ने एसीबी (ACB) को जांच करने का निर्देश दिया। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाया था कि आम के सात प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए आपरेशन लोट्स शुरू कर दिया है।
भाजपा की शिकायत पर मामला हाईकोर्ट में लंबित-सचदेवा
उनके आरोप पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा था कि मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने इसी तरह के झूठे आरोप लगाए थे। भाजपा की शिकायत पर मामला हाईकोर्ट में लंबित है। संजय सिंह यदि माफी नहीं मांगेंगे तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, शाम में एग्जिट पोल में भाजपा के जीत की संभावना जताए जाने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर इसे फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि यदि फर्जी एग्जिट पोल में भाजपा को 55 सीटें आ रही है तो आप के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने का प्रयास क्यों कर रही है।
उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने शुरू की जांच
केजरीवाल ने सुबह आप प्रत्याशियों की बैठक बुला ली। आप नेताओं ने फिर से आरोप को दोहराया। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से आप नेताओं के आरोप को लेकर शिकायत करते हुए इसे गंभीर मामला बताया।
उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। उपराज्यपाल ने भाजपा (BJP) शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले की गंभीरता से और समयबद्ध तरीके से जांच करने के निर्देश जारी कर दिए। उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने जांच शुरू कर दी है।