घर की इन जगहों पर बांध दें कलावा, नौकरी से लेकर ग्रह क्लेश तक में मिलेगाा फायदा

अगर कलावे से संबंधित कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए, तो इससे व्यक्ति को कई तरह के अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। न केवल हाथ पर, बल्कि  (kalawa bandhne ke Niyam) घर के इन स्थानों पर भी कलावा बांधने के आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

दूर होंगी सभी समस्याएं

तुलसी को हिंदू धर्म में काफी महत्व दिया जाता है। साथ ही तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का भी वास माना गया है। ऐसे में यदि आप तुलसी के पौधे में कलावा बांधते हैं, तो इससे आपको धन की देवी का आशीर्वाद तो मिलता ही है, साथ ही घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बढ़ता है।

घर के इन स्थानों पर बांधें कलावा

घर के मंदिर में भी कलावा जरूर बांधना चाहिए। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इसी के साथ आप रसोई में खिड़की या फिक पानी के मटके पर भी कलावा बांध सकते हैं। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा सदा आपके ऊपर बनी रहती है।

मिलेगा धन लाभ 

पूजा में इस्तेमाल किए गए कलावे को आप घर की तिजोरी में रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। वास्तु के अनुसार आपको अपनी तिजोरी घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए। इस दिशा में तिजोरी को इस प्रकार रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में खुले। तभी आपको तिजोरी में कलावा रखने का अधिक लाभ मिल सकता है।

इन पेड़ों में बांधें कलावा

अगर आपके घर के आसपास पीपल, शमी या बरगद का पड़े है, तो आप इनमें भी कलावा बांध सकते हैं। शमी के पेड़ में कलावा बांधने से शनि का बुरा प्रभाव कम होता है। वहीं पीपल के पेड़ में कलावा बांधने से साधक को देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए आप बरगद के पेड़ में भी कलावा बांध सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker