नई फिल्म में कंजूस आदमी किरदार में नजर आएंगे राजकुमार राव, टोस्टर पर मचेगा बवाल…

राजकुमार राव नेटफ्लिक्स की डार्क कॉमेडी लाने की तैयारी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में उनकी नई फिल्म का टीजर जारी किया था। टोस्टर के टीजर राजकुमार और सान्या मल्होत्रा की जिंदगी रोलर कोस्टर की तरह दिखाई गई है जो एक टोस्टर के इर्द-गिर्द घूम रही है। मूवी में अभिनेता को एक कंजूस आदमी की तरह दिखाया गया है जो हर चीज के पीछे पहले पैसों का हिसाब लगाता है। कहानी को देखकर लग रहा है कि एक्टर इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं।

5 हजार के टोस्टर के पीछे जद्दोजहद

टीजर देखकर पता चलता है कि राजकुमार और सान्या एक कपल हैं जिन्होंने किसी शादी में गिफ्ट देने के लिए एक टोस्टर खरीदा था। टोस्टर 5 हजार में खरीदने के बाद उसका दाम वक्त के साथ बढ़ता चला जाता है। और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये टोस्टर जिस शादी में गिफ्ट किया था वो शादी ही टूट जाती है। अब टोस्टर की कुरकुरी कहानी दर्शकों को कितना एंटरटेन करती है ये तो वक्त ही बताएगा।

विक्की विद्या की वो वाला वीडियो

इससे पहले राजकुमार राव विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी दिखाई दी थीं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ लव, कॉमेडी और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट का ब्लेंड थी। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 1997 में सेट की गई कहानी है। कपल याद के तौर पर अपनी सुहागरात की सीडी बना लेते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब इनकी फर्स्ट नाइट की ये सीडी चोरी हो जाती है।हालांकि इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नहीं हुई थी।

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

इसके अलावा अभिनेता के खाते में मडोक यूनिवर्स की कई फिल्में हैं जिनमें थामा, शक्ति-शालिनी, भेड़िया 2, चामुंडा, स्त्री 3, माहा मुंज्या समते कई फिल्में शामिल हैं। अब देखना है इन मूवीज में से कितनों में अभिनेता अपनी एक्टिंग का तड़का लगा पाते हैं। टोस्टर की रिलीज डेट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है। वहीं, कलाकारों की बात करें तो इसमें राजकुमार और सान्या के साथ अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक बनर्जी, उपेंद्र लिमये भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker