महाराष्ट्र में एक साल में ही 38 हजार करोड़ का फ्रॉड, पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र में पिछले एक साल में ही वित्तीय धोखाधड़ी के 2,19,047 मामले दर्ज किए गए। वहीं 2024 में कम से कम 38 हजार 872 करोड़ रुपये का फ्रॉड सिर्फ मुंबई किया गया। राज्य के गृह विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में सबसे ज्यादा वित्तीय धोखाधड़ी के मामले सामने आए। महाराष्ट्र करीब 51,873 करोड़ का फ्रॉड हुआ। दूसरे नंबर पर पुणे रहा। पुणे में 22059 करोड़ के फ्रॉड के मामले रिपोर्ट हुए।

पुणे जिले में वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित 42,802 केस दर्ज किए गए। पिंपरी चिंचवाड़ में भी 3221 करोड़ रुपये की धोखाधड़ुी हुई। ठाणे जिला भी इनसे किसी मामले में पीछे नहीं रहा। ठाणे में कम से कम 35388 केस दर्ज किए गए। ठाणे शहर में ही 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए। जिले में कुल 8,583 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।

मुंबई के मीरा भायंदर और वसाई विरार इलाके में 11754 केस रिपोर्ट हुए। वहीं लोगों को 1431 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। नागपुर शहर में 11875 केस दर्ज किए गए। छत्रपति सांभाजीनगर में 6090 केस और अमरावती जिले में 2778 केस रिपोर्ट हुए। सोलापुर जिले में भी 3457 केस दर्ज किए गए। इसके बाद बुलढाणा, चंद्रापुर, लातूर और अन्य कुछ जिलों में भी इस तरह के खूब मामले दर्ज किए गए।

नासिक जिले के शहरी क्षेत्र में 6,381 और ग्रामीण में 2,788 मामले दर्ज किए गए जिसमें पीड़ितों ने कुल मिलाकर 1,047.32 करोड़ रुपये गंवा दिए। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और वित्तीय लेनदेन से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker