विनायक चतुर्थी आज, जाने पूजा विधि और भोग से लेकर सबकुछ

विनायक चतुर्थी का पर्व बहुत कल्याणकारी माना जाता है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। साथ ही यह बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक है। इस दिन पूजा-पाठ करने से ज्ञान, समृद्धि की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल विनायक चतुर्थी का पर्व आज यानी 01 फरवरी को मनाया जा रहा है।
जो लोग सच्चे भाव के साथ इस दिन उपवास का पालन करते हैं, उन्हें गौरी नंदन का आशीर्वाद सदैव के लिए प्राप्त होता है, तो आइए इस दिन (Vinayak Chaturthi 2025) से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं, जिससे पूजा में किसी भी तरह की बाधा न पड़ सके।
(Vinayak Chaturthi 2025 Bhog) गणेश जी भोग – मोदक, केला और बूंदी के लड्डू।
बप्पा प्रिय फूल – गुड़हल
विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 58 मिनट से शाम 06 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। निशिता मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 08 मिनट से 02 फरवरी देर रात 01 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।
इसके साथ ही अमृत काल शाम 07 बजकर 06 मिनट से रात 08 बजकर 36 मिनट तक रहेगा और रवि योग सुबह 07 बजकर 09 मिनट से 02 फरवरी रात 02 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप पूजा से लेकर किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य कर सकते हैं।