UCC पर शादी-तलाक, लिव-इन रिलेशन के रजिस्ट्रेशन पर संशय, नियमों को दी जानकारी

समान नागरिक संहिता को लेकर पुलिस मुख्यालय में बुधवार कार्यशाला हुई। कार्यशाला में संहिता के हर पहलू और नियमों की जानकारी दी गई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस दौरान अपनी शंकाएं और भ्रांतियां साझा कीं, जिनका समाधान विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा किया गया।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि समान नागरिक संहिता के दंड परिणामों और पुलिस की जिम्मेदारियों को लेकर भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए जन जागरूकता बेहद जरूरी है। साथ ही, पंजीकरण की अनिवार्यता, कानूनी परिणामों और नागरिक अधिकारों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यशाला में अपर सचिव गृह डीआईजी निवेदिता कुकरेती ने समान नागरिक संहिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी, वक्फ ट्रिब्यूनल के सदस्य नदीम जैदी, अभियोजन अधिकारी जावेद अहमद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सीमा जावेद, श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, क्लर्जी फेलोशिप के अध्यक्ष सैमुअल लाल, नेहरू ग्राम चर्च के फादर अभिनव जैकब और डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन जैसे कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker