फाइटर के डायरेक्टर ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को लेकर मारा ताना
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अक्की के फैंस उनकी फिल्म से उम्मीद लगाए बैठ हैं। वहीं, दूसरी ओर ट्रेलर जारी होने के बाद से ही लोग मूवी को फाइटर की कॉपी बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं दिखाया गया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फाइटर से इसके ज्यादातर सीन्स मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। अब इस तुलना पर फाइटर के डायरेक्टर का पहला पोस्ट सामने आया है।
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हुई रिलीज
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता की ज्यादातर फिल्मों ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचाया। साल 2025 में उनकी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होंगी। इस साल की उनकी पहली मूवी स्काई फोर्स आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर आलोचकों के निशाने से अक्षय की फिल्म बचने में सफल नहीं हो पाई है।
फाइटर से हो रही है स्काई फोर्स की तुलना
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फाइटर फिल्म (Fighter Film) का निर्देशन किया है। बड़े पर्दे पर मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसकी बदौलत साल 2024 की फाइटर ने भारत में 212.73 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड इसने 358.83 करोड़ की कमाई की। फाइटर के सीन्स और कहानी को भी पसंद किया गया था और अब इसकी तुलना अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से की जा रही है।
फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा-
असुरक्षा की भावना चरम पर है! आज मैं खुद के काम को महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं। हमेशा खुद पर भरोसा रखें। चलो यार, एक पुरानी कहावत है कि एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी, लेकिन अफसोस…
सोशल मीडिया यूजर्स डायरेक्टर से कर रहे हैं सवाल
सिद्धार्थ आनंद ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार और स्काई फोर्स का जिक्र नहीं किया है। इसके बावजूद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि उनकी टिप्पणी का इशारा अक्की और उनकी फिल्म की तरफ ही है। कुछ लोगों ने स्काई फोर्स को लेकर पोस्ट करना सिद्धार्थ की इनसिक्योरिटी बताया है। इसके अलावा, ज्यादातर यूजर्स उनसे पोस्ट का संदर्भ पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपकी फिल्म ने 400 करोड़ कमा लिए हैं और आप फिर भी चिंता कर रहे हैं।