महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक पर भड़के अखिलेश

  • कुंभ राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लेने का स्थान नहीं

लखनऊ, समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं हैं, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। वहां की गई कैबिनेट की बैठक राजनीतिक है।

कुंभ के स्थान पर इसे आयोजित करके भाजपा राजनीतिक संदेश देना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बन गई है। लखनऊ, गोंडा ही नहीं प्रभु श्रीराम की धरती अयोध्या की ही रजिस्ट्री चेक कर लें तो सबसे ज्यादा खरीदारों में आप भाजपा के लोगों को ही पाएंगे। भाजपा वक्फ की जमीन पर केवल कब्जा करना चाहती है। ये विवाद और झगड़ा खत्म नहीं करना चाहते हैं। नफरत का सहारा लेकर राजनीति करने के रास्ते पर भाजपा चलती है। उसी के लिए वह समय-समय पर कानून लाती है।

सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी पर भी कहा कि जिसकी जैसी संगत होती है, उसके वैसे विचार निकलते हैँ। इस दौरान यादव ने फिर दोहराया कि मिल्कीपुर उपचुनाव हम सब मिलकर जीतकर दिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पुलिस आगे कर दी है, एसओ, सीओ को निर्देश दे दिए गए हैं, डीएम और एसपी लखनऊ के इशारे पर चल रहे हैं। भाजपा इसे बेईमानी से बचाना चाहती है। निष्पक्ष चुनाव होगा तो ऐतिहासिक जीत समाजवादी पार्टी की होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि वहां हमारा समर्थन आप को है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कांग्रेस का विरोध है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker