44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत, रहस्यमय बीमारी बनी वजह

जम्मू जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के बड्डाल गांव में 44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। इन मौतों की जांच के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने गांव का दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के निदेशक रैंक के अधिकारी ने किया। टीम ने रविवार शाम को राजोरी जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। गृह मंत्री अमित शाह ने 8 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच बड्डाल गांव में हुई इन रहस्यमय मौतों की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था। यह गांव राजोरी शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है।

केंद्रीय टीम जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे बड्डाल गांव पहुंची और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। अधिकारियों के अनुसार टीम के गांव पहुंचने के समय यास्मीन कौसर (15) मोहम्मद असलम की छठी संतान की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। यास्मीन की मृत्यु रविवार शाम को जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में हुई थी। केंद्रीय टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत कार्य शुरू किया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई है। टीम में देश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं जो इन मौतों के कारणों की जांच करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक मृतक व्यक्तियों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले बुखार, दर्द, उल्टी, अत्यधिक पसीना और बेहोशी की शिकायत की थी और कुछ ही दिनों में उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच और सैंपल से यह पता चला कि इन मौतों का कारण संक्रामक बैक्टीरियल या वायरल रोग नहीं है और इसका सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने मृतकों के नमूनों में कुछ न्यूरोटॉक्सिन पाए हैं जिसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

वहीं गांव के एक जल स्रोत में कुछ कीटनाशकों और पेस्टीसाइड्स के अवशेष पाए गए हैं जिसके बाद अधिकारियों ने उस जल स्रोत को सील कर दिया है और सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और केंद्रीय टीम एवं स्थानीय प्रशासन दोनों ही इस रहस्यमय घटनाक्रम के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker