गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग, मौत, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके में सोमवार सुबह एक युवक लाल पुल से नदी में कूद गया। युवक को कूदता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, मदेयगंज में सोमवार सुबह करीब दस बजे इलाके में रहने वाले कार्तिक (21) ने पक्के पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी।
कार्तिक पैदल चलता हुआ पुल पर आया। इसके बाद छलांग लगाने के लिए रेलिंग पर चढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक छलांग लगा दिया। घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्तिक की माता-पिता को जानकारी दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मां पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश के मुताबिक युवक के नदी में छलांग लगाने का कारण पता नहीं चल सका है। परिवार अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।