मंण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले व संरक्षण देने वाले पर हो कार्रवाई
लखनऊ, मंण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।
समस्या सुनवाई के दौरान प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम अमराई की सरकारी भूमि खसरा संख्या 960 स पर किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को तत्काल रोक के जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचे कर उक्त भूमि का चिन्हांकन व सीमांकन करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए।शिकायतकर्ता विशाल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सभा हासेमऊ के गाटा संख्या 125ध्213 स्थित ग्राम हासेमऊ में राजस्व अभिलेख में मरघट व शमशान के नाम से दर्ज है। उपरोक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके कुछ लोगों के द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को शव दफन करने में बहुत कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है।
कई बार प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिया जा चुका है परंतु किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंडलायुक्त ने तहसीलदार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। तहसील दिवस रजिस्टर के अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि शिकायतों में गलत आख्या लगाने व कार्य मे शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी।