मध्य प्रदेश के इन हिस्सों में मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 22 और 23 जनवरी को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 23 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी। हालांकि राहत की बात यह कि मध्य भारत के इलाके इससे प्रभावित नहीं होंगे। खासकर मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 22 और 23 जनवरी को मौसम अच्छा रहेगा। कोहरे और ठंड का असर भी कम देखा जाएगा।
21 जनवरी को यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
22 जनवरी का हाल
मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद कोहरे का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जाएगा। 22 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां जिलों के छिटपुट हिस्सों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और सतना जिलों के विभिन्न हिस्सों में हल्का कोहरा नजर आ सकता है।
23 और 24 जनवरी के मौसम का हाल
23 और 24 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोहरा कम पड़ने के साथ ही तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 21 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश देखी जा सकती है।