कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी, जानिए वजह…

 प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सोमवार को करीब 10 फीसदी की तेजी आई। यह कारोबार के दौरान 1,929.00 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसके एक साल के हाई लेवल के काफी करीब है। कोटक महिंद्रा बैंक का एक साल का हाई लेवल 1,942.00 रुपये है। इस तेजी की वजह बैंक के तिमाही नतीजे हैं, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। यह बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहा। इसमें कैपिटल मार्केट से जुड़ी इकाइयों के अच्छे प्रदर्शन का भी योगदान रहा। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने नतीजों का एलान शनिवार को किया था, जब शेयर बाजार बंद था। इसलिए नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया आज आई है।

बैंक के शेयरों में कितनी तेजी आई?

बीएसई पर बैंक का शेयर 9.66 प्रतिशत बढ़कर 1,928.65 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 9.68 प्रतिशत बढ़कर 1,929 रुपये पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फर्मों में यह शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। कंपनी ने शनिवार को आय की घोषणा की।

कोटक महिंद्रा के एमडी ने क्या कहा?

पिछले साल आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर कुछ पाबंदियां लगाई थी। बैंक बैंक के सीएमडी अशोक वासवानी का कहना है कि बैंक ने उन चिंताओं को दूर करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर किया है, जिसके कारण आरबीआई ने पिछले अप्रैल में कारोबारी प्रतिबंध लगाए थे। उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से केंद्रीय बैंक के संपर्क में हैं, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि प्रतिबंध कब हटाया जाएगा।

कोटक की अन्य शाखाओं का प्रदर्शन

कोटक महिंद्रा बैंक की कैपिटल मार्केट की शाखाओं- कोटक सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल के मुनाफे में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह संयुक्त रूप से 542 करोड़ रुपये रही। इसका मतलब है कि कुल लाभ में प्रमुख बैंक व्यवसाय की हिस्सेदारी घटकर 72 प्रतिशत रह गई। कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 14,096 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,050 करोड़ रुपये हो गई, जबकि खर्च 9,530 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,869 करोड़ रुपये हो गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker