सैफ अली खान अटैक केस में करीना का बयान- हमलावर ने नहीं की चोरी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स काफी गुस्से में था। उसने कई बार सैफ अली खान पर हमला किया लेकिन कुछ भी चुराया नहीं। करीना कपूर खान ने गुरुवार की सुबह मुंबई पुलिस को बयान दिया और एक्टर पर हुए हमले के बारे में बताया। करीना कपूर खान ने बताया कि उनके पति सैफ अली खान ने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) को अटैकर से बचाया और घटना के बाद उनकी बहन करिश्मा कपूर खान उन्हें अपने साथ घर ले गई थीं।
करीना कपूर खान ने बताई पूरी घटना
करीना कपूर के पति सैफ अली खान पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। सैफ अली खान अपने परिवार के साथ इमारत की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। करीना कपूर खान ने बताया कि हमलावर का पता पहली बार तब चला जब वह कपल के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम कमरे में था। घर में काम करने वाले एक हाउसहेल्प ने सभी को इस बारे में आगाह किया। करीना कपूर खान ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ अली खान बीच में आ गए और उन्होंने एक्ट्रेस को और बच्चों बचाया ताकि वह जेह से दूर रहे।
डरी हुई हैं करीना और करिश्मा कपूर
करीना कपूर खान ने बताया कि इस घटना की वजह से वह और उनकी बहन करिश्मा कपूर खान काफी तनाव में और डरे हुए हैं। वाकये के बाद करिश्मा कपूर एक्ट्रेस करीना को अपने साथ उनके घर ले गईं। वहीं जख्मी हालत में सैफ अली खान अपने बडे़ बेटे इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और एक हाउसहेल्प की मदद से लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनकी मदद की। इस मामले में पहले खबर आई थी कि घर पर कोई नहीं था इसलिए इब्राहिम अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे।
अपनी गाड़ी से क्यों नहीं ले गए इब्राहिम?
लेकिन अब करीना कपूर खान का बयान सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से करीना अपनी बहन के घर चली गई थीं और इब्राहिम अली खान ऑटो में पिता को लेकर गए क्योंकि तब तक घर पर कोई ड्राइवर या फिर कार रेडी नहीं थी। बता दें कि हॉस्पिटल ने हाल ही में एक्टर का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया था कि सैफ की हालत में अब काफी सुधार है और वह दो-तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे। एक्टर के बारे में बताया गया कि वह जख्मी हालत में भी किसी शेर की तरह निडर हॉस्पिटल पहुंचे थे।