जहां मोदी पढ़े, उस स्कूल का 72 करोड़ से रेनोवेशन, अमित शाह ने प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन किया

वडनगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने यहां बन रहे म्यूजियम के काम का जायजा लिया और फिर प्रेरणा स्कूल के कैंपस का उद्घाटन किया। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1962 से 1967 तक 8वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। अब इसी स्कूल को प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाता है। आज यह स्कूल एक हेरिटेज साइट बन गया है। वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था।

स्कूल का जीर्णोद्वार करके इससे संरक्षित किया गया है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह स्कूल चर्चा में आया था। जब वे प्रधानमंत्री बने तो गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल के तौर डेलवप कर इसे प्रेरणा केंद्र बनाने का फैसला किया था। अब केंद्रीय शिक्षा विभाग ने यहां पर देश भर से छात्रों के स्टडी टूर को लेकर ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। इस स्कूल में देश भर से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं। यहां पर पढ़ाई के साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है। शिक्षा विभाग ने जून 2023 में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू करने की योजना जारी की थी। इसके तहत इस स्कूल में हर महीने पूरे देश में से 20 स्टूडेंट्स (कक्षा 9 से 12वीं तक के) एक सप्ताह के लिए यहां पढ़ने आते हैं। 15 जनवरी 2024 से अब तक देश के 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स यहां का दौरा कर चुके हैं। इसमें 6 प्रदेशों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दमन के स्टूडेंट्स शामिल हैं।

इन 7 दिनों के दौरान स्टूडेंट्स को स्वाभिमान, सम्मान, सेवा-भाव, समपर्ण, दया-भाव, देशभक्ति से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते हैं। साथ ही उन्हें प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपराओं और खेलों के साथ-साथ ड्रोन, लेजर कटिंग, 3डी प्रिंटिंग और वीएफएक्स जैसी आधुनिक तकनीकों से भी रू-ब-रू करवाया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को वडनगर के ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर करवाई जाती है। देश भर से जो भी स्टूडेंट्स वडनगर के इस स्कूल का दौरा करना चाहते हैं।

चतमतंदं.मकनबंजपवद.हवअ.पद पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है और चुने हुए स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग द्वारा सूचित किया जाता है। एक हफ्ते के लिए सिर्फ 20 छात्रों को ही इस स्कूल की विजिट पर भेजा जाता है।

स्कूल कैंपस के साथ वडनगर में ही 33.50 करोड़ का आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी तैयार किया गया है। इसका भी उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। कुल 34235 वर्ग मीटर भूमि पर 9.25 करोड़ रुपए की लागत से बने 400 मीटर आउटडोर स्पोर्ट्स कैंपस में सभी आउटडोर-इनडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, वॉलीबॉल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल ग्राउंड, कबड्डी और खो-खो सहित खेल खेले जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker