बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, घटनास्थल से बरामद हुआ 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट हुआ है। बीजापुर पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में दो जवान घायल हो गए।

घटना के बाद घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। मामले को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार है।

यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बलों ने बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है।

12 जनवरी को बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे।

जंगलों से मिले हथियार और विस्फोटक पदार्थ

बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों से कई स्वचालित और अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। बरामद हथियारों में एक एसएलआर राइफल, एक 12 बोर राइफल, दो सिंगल-शॉट राइफल, एक बीजीएल लांचर और एक स्थानीय रूप से निर्मित भारमार बंदूक के साथ-साथ विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सली सामग्री शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के साहस को सलाम किया।

एएनआई से बात करते हुए साई ने कहा था कि हम अपने सुरक्षा बलों के साहस को सलाम करते हैं। हमारे सुरक्षा बल पिछले एक साल से नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं जिसकी सभी ने प्रशंसा की है। हमारे प्रधानमंत्री 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और उनका यह मिशन जरूर पूरा होगा।

11 जनवरी को भी हुआ था IED ब्लास्ट

11 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी के फटने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।

यह घटना तब हुई जब सुबह सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल की ओर रवाना हुई थी।

इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए हैं।

बीते रविवार को भी हुई थी मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नेशनल पार्क के बंदेपारा-कोरंजेड बफर जोन में हुई।

मुठभेड़ स्थल से पांचों नक्सलियों के शव, एसएलआर, 12 बोर की बंदूक, दो सिंगल शॉट राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), देसी भरमार बंदूक सहित विस्फोटक मिला है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ शाम चार बजे तक चली। सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker