UCIL में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का मौका, 10th-ITI पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की ओर अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 तक भरा जा सकता है, इसके बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/ 10th उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 3 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 228 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेड के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है –
- फिटर: 80 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 80 पद
- वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक): 38 पद
- टर्नर/ मशीनिस्ट: 10 पद
- उपकरण मैकेनिक: 04 पद
- मेक. डीजल/ मेक. एमवी: 10 पद
- बढ़ई: 03 पद
- प्लम्बर: 03 पद
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शैक्षिक योग्यता (आईटीआई में प्राप्त अंक) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय या सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए किसी भी प्रकार का टीए/ डीए नहीं दिया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को इसकी जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ही फॉर्म भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है, अर्थात सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।