वैज्ञानिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगा आकर्षक वेतन…
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् के अंतर्गत केंद्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसन्धान संस्थान में साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से CSIR CSMCRI की ऑफिशियल वेबसाइट csmcri.res.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार एमई/ एमटेक/ संबंधित क्षेत्र में पीएचडी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक Opportunities में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- फोटोग्राफ, सिग्नेचर अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
- CSIR CSMCRI Scientist Recruitment 2025 Application Form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
लाखों में मिलेगा वेतन
वैज्ञानिक पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार 123000 approx. (inclusive of Basic Pay, DA, HRA, TA etc) प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।