बॉक्स ऑफिस पर फिल्म डाकू महाराज की धूम, जानिए कलेक्शन…

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की मोस्ट अवेटेड मूवी डाकू महाराज को रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने खलनायक की भूमिका अदा की है। 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ाने वाली डाकू महाराज ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल कर दिया है और हैरान करने वाली इनकम से हर किसी को चौंका दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि पहले दिन दुनियाभर में डाकू महाराज ने कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

वर्ल्डवाइड डाकू महाराज का राज 

12 जनवरी यानी कल संडे को तेलुगु सिनेमा की नई पेशकश के तौर पर डाकू महाराज को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके दम पर फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में धूम मचा दी है। इस बीच डाकू महाराज के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। 

वेब साइट बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट डे पर डाकू महाराज ने दुनियाभर में करीब 48 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है, इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी डाकू महाराज को जनता का प्यार मिला है। 

नंदमूरि की पिछली तीन फिल्मों की वर्ल्डवाइड ओपनिंग 

     फिल्म    कलेक्शन
   वीर सिम्हा रेड्डी   54 करोड़
  डाकू महाराज   48 करोड़
  भगवंत केसरी   30 करोड़

इन मूवीज की वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन के देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि नंदमूरि बालाकृष्ण के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। 

गेम चेंजर को डाकू महाराज ने दी टक्कर

नंदमूरि बालाकृष्ण की डाकू महाराज फिल्म का डायरेक्शन बॉबी कोली ने किया है और अपने डायरेक्शन के दम पर उन्होंने एक शानदार एक्शन-मसाला मूवी तैयारी की है। जिसके दम पर डाकू महाराज ने राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर को कड़ी टक्कर दी है। जहां एक तरफ रविवार को गेम चेंजर (Game Changer) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरी तरफ डाकू महाराज ने 22.50 करोड़ की इनकम की है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker