बिग बॉस 18: चाहत पांडे ने बाहर आते ही खोल दिए इन कंटेस्टेंट्स के राज, बताया कौन ट्रॉफी का असली हकदार
सलमान खान का शो अब फिनाले की सवारी पकड़ चुका है। इस वक्त शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार पर हुए टास्क के बाद बिग बॉस ने चाहत के इविक्शन की अनाउंसमेंट की।
चाहत अब फिनाले की रेस से बाहर हो चुकी हैं जिसके बाद उनका पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस की जर्नी से लेकर घर में मौजूद कई सदस्यों पर कई आरोप भी लगाए। साथ ही उन्होंने रजत दलाल को लेकर भी खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो सकते हैं।
ईविल ईशा सिंह
अपने इंटरव्यू में चाहत ने सबसे पहले कहा कि शायद उनका सफर यहीं तक था। उन्होंने बताया कि अगर में इविक्ट नहीं हुई होती तो ईशा को शो से बाहर जाना चाहिए था। वो कहती हैं कि ईशा का अविनाश के बिना कोई वजूद नहीं है। टीवी एक्ट्रेस ने तो ये तक कह दिया है कि ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाकर रखा है। अगर अविनाश है तो ईशा है बस इतनी सी कहानी है उनकी।
करणवीर मेहरा ने दुखाया चाहत का दिल
आगे चाहत ने करणवीर मेहरा के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे आंसुओं को मगरमच्छ के आंसू कहे वो बात मुझे थोड़ी डाइजेस्ट नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘आप जब बार बार रोते हो तो लोग आपको हल्के में ले लेते हैं। मैंने कई बातों पर काफी कंन्ट्रोल किया है।’ हालांकि आखिर में चाहत ने करणवीर को शो जीतने का अच्छा दावेदार भी बताया।
रजत दलाल को है सब पता
शो में कई बार हमने देखा कि रजत और चाहत के बीच समीकरण बनने के बाद भी बड़े झगड़े हुए। अब बाहर होने के बाद चाहत ने रजत को पलटू राम बताया और कहा कि उन्हें पता सब होता है बस वो नाटक करता है कि हां उनको कुछ समझ नहीं आया है। चाहत ने कहा कि रजत ने शो में उन्हें काफी परेशान किया है और वो बस दिखावे का ड्रामा कर रहे हैं।
अविनाश मिश्रा पर बिफरी चाहत
चाहत ने अविनाश के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने शो में मुझे बहुत ही गलत बातें बोलीं हैं। चाहत ने कहा, ‘जब आप ऐसी बात करें तो बस एक बार उस लड़की की जगह अपनी बहन को सोचकर देखें।’ मालूम हो कि अविनाश ने चाहत के कैरेक्टर पर कई बार सवाल उठाए थे जिसका पलटवार उन्हें चाहत की मां से भी मिला था।
इस कंटेस्टेंट को जीतते देखना चाहती हैं
आखिर में उन्होंने कहा कि अगर इसी सीजन को कई जीतना डिजर्व करता है तो वो चुम दरांग हैं। वो काफी प्यारी हैं और पासी घाट से आई हैं। चुम ने बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। इसके साथ ही चाहत ने शिल्पा को बताया कि वो अभी को कंफ्यूज लग रही हैं।