यूपी: हापुड़ में गोली मारकर युवक की हत्या, पहचान छिपने के लिए शव को जलाया
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर कुछ हत्यारोपियों ने सिर में गोली मारकर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया। वहीं, पुलिस सोती रही।
दिलचस्प बात यह है कि घटना की जानकारी थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित थाना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।
लोगों ने पुलिस को अधजले शव की दी जानकारी
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता शनिवार सुबह पुलिस टीम के साथ हाईवे पर गश्त के लिए निकले। इस दौरान व सिंभावली थाना क्षेत्र गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर एक युवक का अधजला शव पड़ा देखा। उन्होंने मामले की सूचना थाना सिंभावली पुलिस को दी।
जिसके बाद थाना सिंभावली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई। मौके पर शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।
सिखैडा और खुडलिया के बीच नए बाईपास पर हाईवे किनारे पड़ा मिला अधजला शव। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव सबको कब्जे में लेकर जहां शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस (Hapur Police) ने लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की हत्या के बाद शव को जलाया गया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों में भी उसकी फोटो भेज दी गई है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।