महाकुंभ पर चंद्रशेखर के ‘पापी’ वाले बयान पर मचा विवाद, शंकराचार्य ने कहा- ऐसी पुण्‍यात्‍मा का तो…

महाकुंभ 2025 को लेकर सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने विवादित बयान दिया था जिस पर अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। शंकराचार्य ने पूछा कि क्‍या वह कभी महाकुंभ आए हैं? यदि वह पूर्ण निष्‍पाप हैं तो ऐसी पुण्‍यात्‍मा का तो दर्शन करना चाहिए। उनसे अनुरोध है कि दर्शन दें। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि हम यहां अपनी आस्‍था के कारण आए हैं और बहुत खुश हैं। यह कोई समस्‍या नहीं होनी चाहिए किसी के लिए भी। सांसद चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं।

चंद्रशेखर के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई थी। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यहां तक कह दिया था कि कुंभ पर चंद्रशेखर आजाद का बयान कौआ के समान है। कुंभ पर हर तरफ कोयल सी अच्छी आवाज आ रही है, वहां वह ऐसे बोल रहे हैं जैसे किसी बाग में कौआ बोल रहा हो। अब उनके बयान पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘ऐसा कहने के पीछे उनका क्‍या उद्देश्‍य है? तो उनका मतलब है कि महाकुंभ में वही लोग आते हैं जो पापी हैं? और जो नहीं आया वो पुण्‍यात्‍मा है? क्या वह महाकुंभ में आए हैं? वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्‍यात्‍मा होंगे। पुण्‍यात्‍मा हो तो अच्‍छी बात है, हमें क्‍या बाधा है?’

शंकराचार्य ने आगे कहा कि हम लोग यहां आए हैं तो निश्‍चित रूप से जाने-अन्‍जाने कोई दोष-पाप होता है तो उसका निवारण यहां होता है ऐसी हमारी श्रद्धा है और ऐसा हमारे शास्‍त्रों का उल्‍लेख है। तो हम आए हैं यहां पर…अपनी भक्ति भगवती गंगा, यमुना, त्रिवेणी को समर्पित कर रहे हैं। हमको बड़ा आनंद है। यदि हमारे कोई पाप हैं वो नष्‍ट हो जाएं इसका अगर उद्योग हम कर रहे हैं इसमें किसी को कोई बाधा नहीं होनी चाहिए और अगर वह मान रहे हैं क‍ि उन्‍होंने कोई पाप किया ही नहीं, वो निष्‍पाप हैं, तो ऐसे निष्‍पापी व्‍यक्ति का तो हम लोग दर्शन करना चाहेंगे। अनुरोध है कि रावण जी हम लोगों को दर्शन दें।’ शंकराचार्य ने कहा कि आज ऐसा कोई दावा करने वाला व्‍यक्ति उत्‍पन्‍न हो गया कि मैं निष्‍पाप हूं पूर्ण रूप से। यह कितनी बड़ी बात है। उनके बारे में तो शोध किया जाना चाहिए। उनके बारे में तो चर्चा की जानी चाहिए। हम लोग तो सोचते थे कि बड़ा कठिन है लेकिन कोई दावा कर रहा है कि मैं पूर्ण निष्‍पाप हूं तो अच्‍छी बात है।

क्‍या कहा था सांसद चंद्रशेखर ने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद चंद्रशेखर ने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। कहा था कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं, लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker