महाराष्ट्र: ठाणे में निवेशकों से हुई 82.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने मृत व्यक्ति पर दर्ज किया केस

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निवेशकों से 82.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक मृत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निवेशकों ने शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई थी और जांच के दौरान ही आरोपी की 4 दिसंबर, 2024 को मौत हो गई। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि नौपाड़ा पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ अगस्त 2019 से दिसंबर 2024 के बीच हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान कथित तौर पर नौ निवेशकों से 82.5 लाख रुपये ठगे।

प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में कहा गया है कि कथित आरोपी ने पीड़ितों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके विभिन्न योजनाओं में निवेश करने के लिए लालच दिया था। उसने उनसे पैसे एकत्र किए और कभी भी राशि वापस नहीं की या निवेश पर कोई रिटर्न नहीं दिया। 

शादी की सालगिरह पर कपल ने की थी सुसाइड

महाराष्ट्र में नागपुर से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। जहां पति-पत्नी ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर खुदकुशी कर ली। एक हंसते-खेलते कपल ने दुनिया से इस कदर विदाई ली कि सभी की आंखें नम हो गईं।

बता दें कि 7 जनवरी, 2025 को उनकी शादी की सालगिरह (Couple suicide on marriage anniversary) थी। इस दिन उन्होंने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना, एक वीडियो बनाया और उसे अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया। इसके बाद उन्होंने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड से पहले कपल ने अपनी सालगिरह का जोरदार जश्न मनाया और उसी रात एक साथ आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी को पहले मरने दिया। उसके शव को सफेद चादर से लपेटा और आसपास फूल भी बिखेरे। उसके बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ने अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एक ही ताबूत में एक साथ दफन किया जाए। कपल की यह दर्दनाक विदाई कई सवाल छोड़ गई है.. जिनका जवाब शायद कभी न मिल सके।

57 वर्षीय जेरिल डैमसन ऑस्कर मॉनक्रिफ का शव रसोई में लटका हुआ पाया गया, जबकि उनकी पत्नी, 46 वर्षीय ऐनी, ड्राइंग रूम में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। 26 साल पहले पहनी गई अपनी दुल्हन की पोशाक में, एनी का शव बड़े करीने से सफेद कपड़े में लिपटा हुआ था और उस पर फूल बिखरे हुए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker