कानपुर में कोहरे के कारण हादसा, बाइक सवार मां और बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोहरे का कहर देखने को म‍िला है। घाटमपुर के मुगल रोड पर कुआंखेड़ा चौकी के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच हुए हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। स्वजन को सूचना देने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश पाल कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मसिस्ट थे। शुक्रवार सुबह वह अपनी मां 60 वर्षीय श्यामा के साथ बाइक से जहानाबाद जा रहे थे। कुआंखेड़ा चौकी से 50 मीटर आगे बढ़ते ही हादसा हो गया। हादसे में दोनों मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर बाद राहगीरों ने उन्हें सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने शवों की शिनाख्त करके स्वजन को सूचना दी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ठीक एक वर्ष पूर्व इसी दिन हुई थी पिता की मौत

अखिलेश के पिता बाबूराम पाल का देहांत ठीक एक साल पहले 10 जनवरी 2024 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक साल बाद अखिलेश और उसकी मां की भी मौत हो गई। अखिलेश अपने घर का अकेला बेटा था। तीन बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

तय हो चुकी थी अखि‍लेश की शादी

स्वजन ने बताया कि‍ अखिलेश की शादी भी तय हो चुकी थी। फिलहाल तारीख नहीं निकली थी। ग्रामीणों ने बताया की अखिलेश होनहार था। हाल ही में उसने कुरियां गांव में मेडिकल स्टोर खोला था। अस्पताल में ड्यूटी से आने के बाद वह तुरंत मेडिकल स्टोर जाता था।

स्कूटी सवार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी समेत दो की मौत

इससे पहले गुजैनी के पास हाईवे पर बुधवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। सैन्यकर्मी चकरपुर के मुरलीपुर गांव निवासी राजमिस्त्री को काम कराने के लिए अपना घर दिखाने स्कूटी से लेकर जा रहे थे। मूलरूप से सचेंडी के चकरपुर मुरलीपुर गांव निवासी 42 वर्षीय सेवानिवृत्त अनिरुद्ध सिंह पांच साल पहले सनिगवां के कांशीराम कालोनी फेस टू स्थित मकान में रहने आए थे। परिवार में पत्नी सुशीला देवी, बेटी जयलक्ष्मी, कशिश और बेटा अर्नव हैं। जबकि उनके पिता शिव बालक, छोटे भाई विक्रम सिंह व सोहन सिंह अपने पत्नी-बच्चों संग गांव में रहते हैं।

शिवबालक ने बताया कि अनिरुद्ध बुधवार को स्कूटी से गांव आया था। उसने अपने घर पर कुछ निर्माण कार्य कराना था। इसलिए गांव में रहने वाले 28 वर्षीय राजमिस्त्री सोनू सिंह चौहान को अपने घर ले जा रहे थे, जिससे सोनू उनका घर दे सके, लेकिन गुजैनी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन उनकी स्कूटी में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रतनलाल नगर चौकी पुलिस घायल को एलएलआर अस्पताल ले गई, लेकिन कुछ देर इलाज के बाद उनकी भी मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker