बॉक्स ऑफिस अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जलवा कायम, जाने अब तक कलेक्शन…

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में कमाई के मामले में धूम मचा रही है। वीक डे में भी इस मूवी का कलेक्शन सरपट दौड़ रहा है और रिलीज के महीनेभर बाद भी इसमें कोई ज्यादा भारी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। 

जिसके चलते हर रोज पुष्पा- द रूल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धमाका करते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच ग्लोबली कमाई के मामले में इस मूवी के 35वें दिन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं। 

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड मचा डाली धूम

ऐसा माना जा रहा था कि रिलीज के एक महीने बाद कहीं न कहीं पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला थमेगा। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और निर्देशक सुकुमार की ये मूवी कमाई के रथ पर सवार होकर तेजी से भाग रही है। वीकेंड बीतने के बाद भी इसके कलेक्शन में कोई ज्यादा बढ़ी कटौती देखने को नहीं मिल रही है। जिसका अंदाजा आप पुष्पा 2 के 35वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। 

सैकनिल्क के मुताबिक 35वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का कारोबार 2.15 करोड़ रहा है और दुनियाभर में कमाई के मामले में इसमें अनुमानित 2 करोड़ और जोड़ दिया जाए तो अब इस मूवी का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1840 करोड़ के आस-पास पहुंच चुका है। 

जो अपने आप एक कमाई का एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। पुष्पा 2 मेकर्स की यही उम्मीद होगी कि किसी भी तरह से ये फिल्म ग्लोबली 2000 करोड़ का कलेक्शन कर ले और आमिर खान की दंगल को पछाड़ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे अधिक इनकम करने वाली पहली मूवी बने। 

इंडिया की हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप-5 मूवीज

गौर किया जाए भारतीय सिनेमा की उन 5 फिल्मों की तरफ, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी धमाकेदार कमाई के जरिए इतिहास रचा है तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

  • दंगल- 2024 करोड़
  • पुष्पा 2- 1840 करोड़*
  • बाहुबली 2- 1742 करोड़
  • आर आर आर- 1250 करोड़
  • केजीएफ 2- 1176 करोड़

नोट- हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज के ये आकड़ें आईएमडीबी की तरफ से लिए गए हैं। बॉलीवुड की तरफ से शाह रुख खान की जवान ने सबसे अधिक 1142 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker