ग्रेटर नोएडा में ऑटो ड्राइवर की हत्या, बीचबचाव कराने आए व्यक्ति को पीटा
नोएडा, सेंटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रोडरेज में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार ऑटो चालक के बीच मारपीट हो गई। इसी दौरान बाइक सवार ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और ऑटो चालक के साथ मारपीट कर दी। वहीं एक अन्य ऑटो चालक भी बीच-बिचाव में आ गया। इसी दौरान उसके साथ भी मारपीट की गई। उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से रोजा जलालपुर से जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया। तभी पीछे से ऑटो चालक राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीचबचाव करने का प्रयास किया।
इसी दौरान रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और राजकुमार की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। इस बारे में मुकेश की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी रविकांत को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।