सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव, पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को दी खबर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली के बांजरपुर गांव के पास बुधवार को खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर जांच शुरू कर दी है। दनकौर पुलिस को बुधवार दोपहर बांजरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए। काफी कोशिशों के बाद मृतक की पहचान 32 वर्षीय विपिन निवासी आजमपुर गढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में विपिन का शव खून से लथपथ मिला है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक के मौत होने की आशंका जताई है।

पुलिस जांच में पता चला है कि विपिन शराब पीने का आदी था और करीब आठ महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था। इसके बाद भी उसकी नशे की आदत नहीं छूट पाई थी। इस बारे पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होना प्रतीत हो रहा था। कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत का आधार पर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker