उत्तराखंड के पहाड़ में बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठिठुरन, कोहरे पर भी जारी हुआ अलर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से मैदानों में कोहरे पर अलर्ट भी जारी किया गया है।
देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार में मंगलवार सुबह-सुबह कोहरे से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से रेल गाड़ियों के लेट होने का सिलसिला भी बढ़ गया है।
बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। यही नहीं उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों यमुनोत्री, खरसाली, जानकी चट्टी, सरनौल, सर बडियाड़ आदि में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। इससे निचले वाले क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। बड़कोट, श्रीनगर, टिहरी में हल्की बूंदाबांदी हुई।
जबकि औली में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है। इससे वहां पर्यटक उमड़ने लगे हैं। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
औली में कल से शुरू होगा स्कीइंग प्रशिक्षण
चमोली जिले के औली की बर्फीली ढलानों में 8 जनवरी से स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। यदि औली में बर्फ मौजूद रही तो जीएमवीएन के तत्वावधान में फरवरी तक नियमित रूप से स्कीइंग के विविध प्रशिक्षणों का आयोजन होता रहेगा। जिसे लेकर पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों में उत्साह है।
औली में जीएमवीएन के प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी ने बताया कि 8 जनवरी से 15 दिवसीय, 7 दिवसीय और तीन 3 दिवसीय स्कीइंग के प्रशिक्षण शुरू किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के लिए अब तक 15 लोगों ने अभी तक आवेदन कर दिए हैं। बताया कि इस स्कीइंग प्रशिक्षण में दिल्ली, मुम्बई और अन्य प्रांतो समेत इस बार स्थानीय युवा भी प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं।
श्रीनगर में बदला मौसम, हल्की बूंदाबांदी
श्रीनगर में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। आसमान में बादल छाए रहे। श्रीनगर व आसपास के इलाकों में दिनभर लोग धूप का इंतजार करते रहे। वहीं दोपहर बाद कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई। देर शाम तक सर्द हवाएं चली। इससे लोग ठिठुर गए।