शालीन भनोट ने ईशा सिंह संग नाम जुड़ने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहता है। इन दिनों फैमिली वीक स्पेशल में कंटेस्टेंट्स के घरवालों को बुलाया गया। चाहत पांडे की मां से लेकर रजत दलाल की मां ने कुछ सदस्यों की क्लास लगाई। इन दिनों एक्ट्रेस ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ जोड़ा जा रहा है। ईशा और शालीन ने एक सीरियल में साथ काम किया था। डेटिंग की अफवाहों के बीच पहली बार एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड का वार एपिसोड में इशारों-इश ईशा को शालीन का नाम लेते हुए चिढ़ाया था। इसके बाद फैंस ने पता लगा लिया कि भाईजान ने शालीन भनोट की ओर इशारा किया था। शालीन और ईशा दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। चाहत पांडे की मां ने भी बताया था कि घर के बाहर ईशा और शालीन की रील्स वायरल हो रही हैं। करणवीर मेहरा ने भी ईशा से शालीन को लेकर सवाल किए थे। इतना ही नहीं, अविनाश को भी इस बात से हैरानी हुई थी। 

लड़की की इज्जत खराब करने पर गुस्से से लाल हुए शालीन

शालीन भनोट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक्टर ने पहली बार खुद ईशा सिंह के साथ अफेयर की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। शालीन ने कहा- बहुत सारे लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। आप मेरे बारे में भी कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है, लेकिन मेरा नाम लेकर किसी लड़की के कैरेक्टर या इज्जत पर सवाल खड़ा करना गलत है। मुझे यह बात बिल्कुल भी सही नहीं लगी। इसलिए आप सभी ऐसा करना बंद कर दें। कृप्या इस तरह की अफवाहों को बढ़ाने का काम न करें।

शालीन का वीडियो हुआ वायरल

ईशा सिंह के बारे में पहली बार शालीन भनोट ने बात की। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल (Shalin Bhanot Video) हो गया है। फैंस ने भी उनकी बात का समर्थन किया है। शालीन के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुके हैं। बीते साल उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा, शालीन और ईशा ने बेकाबू में साथ काम किया था।

ईशा और अविनाश का रिश्ता किया जा रहा है पसंद

बिग बॉस हाउस के अंदर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का रिश्ता भी खूब पसंद किया जा रहा है। अविनाश और ईशा अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक करते भी नजर आते हैं। एक समय तो सलमान ने भी दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़ा किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker