दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ीं केजरीवाल की मुश्किलें, PWD से पांच दिन में मांगी गई रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक की परेशानी बढ़ सकती है। पिछले सप्ताह उपराज्यपाल ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के विरुद्ध मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी।

पीडब्ल्यूडी से जांच करने को कहा

वहीं, अब मुख्यमंत्री आवास को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर सतर्कता विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जांच करने को कहा है। उन्होंने 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सुख सुविधा पर भारी भरकम राशि खर्च करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

भाजपा के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए न तो कोई विश्वसनीय चेहरा है, न कोई विजन है और न ही कोई योजना है। उनका एकमात्र एजेंडा सुबह-शाम अरविंद केजरीवाल को गालियां देना है।

गुप्ता ने कहा, उन्होंने 20 नवंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखा था। उपराज्यपाल ने छह दिसंबर को इस मामले की जांच के सतर्कता विभाग को जांच के आदेश दिए थे। सतर्कता विभाग ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को जांच सौंप दी है।

पांच दिन में देनी है जांच रिपोर्ट

उन्होंने कहा, पीडब्ल्यूडी को मुख्यमंत्री आवास में विलासिता के साधन उपलब्ध कराने वाले का पता करने, इसके बदले किसी को क्या लाभ पहुंचाया गया, सरकारी फंड से कितनी राशि खर्च हुई और नियम के उल्लंघन को लेकर जांच कर पांच दिनों में रिपोर्ट देनी है।

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री आवास में उपलब्ध कराए गए फर्नीचर और अन्य वस्तुओं की सूची और केजरीवाल के आवास छोड़ने पर तैयार की गई सूची में बहुत असमानता मिली है।

पीडब्ल्यूडी विभाग का क्या कहना?

पीडब्ल्यूडी का कहना है कि वर्ष 2022 के बाद उसने मुख्यमंत्री आवास में फर्नीचर या कोई और सामान नहीं लगाया है। वहीं, मुख्यमंत्री आवास के शौचालय में 12-12 लाख के कमोड, महंगे वाश बेसिन, लाखों रुपये के सोफे, पर्दे, टीवी और रेफ्रिजरेटर सहित विलासिता के कई सामान मिले हैं जिसे पीडब्ल्यूडी ने नहीं लगाया था।

सामने आनी चाहिए सच्चाई

मुख्यमंत्री आवास में महंगे सामान उपलब्ध कराने वालों की जानकारी सामने लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, नई आबकारी नीति में शराब माफिया को लाभ पहुंचाया गया था। शराब माफिया द्वारा विलासिता के सामान उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए

आप ने कहा, भाजपा व उसकी एजेंसियों को जितनी जांच करनी है, कर ले। अब तक उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। उनमें से लगभग सभी में आप नेता निर्दोष मिले हैं। बचे हुए मामलों में भी सभी आप नेता बरी होंगे।

कहा कि भाजपा ने नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया है। झूठे मामले दर्ज करना। सरकारों को गिराने के लिए ईडी और सीबीआइ का उपयोग करना उसका काम है। लेकिन अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के नागरिकों के लिए काम करने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker