Border 2 को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर

साल 2023 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की। इस फिल्म के बाद से उनके स्टारडम में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला था। वहीं एक्टर के नाम एक और आईकॉनिक फिल्म दर्ज है जिसकी इसी साल जून में अनाउंसमेंट हुई थी।

कौन-कौन कलाकार आएंगे नजर?

वॉर पर आधारित बॉर्डर का दूसरा पार्ट बॉर्डर 2 जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। अनाउंसमेंट के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट है।

फिल्म का निर्देशन केसरी फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहा है। पहले इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को लेने की भी बात चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर

फोटो शेयर करते हुए टी सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, बॉर्डर 2 के सीक्वल के लिए कैमरा रोल कर रहे हैं। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ अनुराग सिंह की डायरेक्टोरियल फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। अपने कैलेंडर मार्क कर लें। #Border2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!”

27 साल पहले आया था पहला पार्ट

बॉर्डर 2 के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने ली है। ओरिजनल ब्लॉकबस्टर साल 1997 में आई थी जिसमें सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी साल 1971 के लोंगेवाला युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, और इसमें भारतीय सैनिकों की एक छोटी बटालियन को एक बड़े पाकिस्तानी स्ट्राइक फोर्स से लड़ते हुए दिखाया गया था।

जे.पी.दत्ता को बॉलीवुड की वॉर फिल्म्स का मास्टर माना जाता है। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा सैन्य-थीम वाली फिल्मों को समर्पित किया है। शुरू में पश्चिमी भारत के राजपूत समुदाय की कहानियों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, दत्ता ने ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी: कारगिल’ जैसे युद्ध वाली फिल्में बनाईं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker