पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के हैं ,जो चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

दरअसल शुक्रवार रात में थाना सेक्टर-58 पुलिस चेकिंग कर रही, चौकिंग के दौरान सार्वजनिक शौचालय सेक्टर-57 की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके और तेजी से चौकी सैक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस को शक होने पर उनका पीछा किया गया, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान दीपक निवासी 13 ब्लाक अम्बेडकर पार्क के सामने थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुयी। उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल अपाचे व एक तमंचा कारतूस व चोरीध्लूट के 6 मोबाईल फोन बरामद किये गए। जबकि मौके से फरार उसके साथी रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम पहासू थाना पहासू जिला बुलन्दशहर को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इन बदमाशों ने मिलकर इसी महीने 6 तारीख को एक व्यक्ति से एक आईफोन 13 छीन लिया था। बरामद मोटरसाइकिल अपाचे के बारे बताया कि यह मोटरसाइकिल दिल्ली मण्डावली से चोरी की गई है। आरोपी दीपक इसी प्रकार के अपराधो में पूर्व में थाना सैक्टर-24, नोएडा व थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है, इनके आपराधिक इतिहास व घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker