उत्तराखंड: कुमाऊं में कांग्रेस कर रही वेट एंड वाच, रणनीति में भाजपा के ‘विकेट’

 निकाय चुनाव को लेकर 15 दिसंबर को आरक्षण को लेकर अधिसूचना तो जारी हो गई, लेकिन प्रमुख पद को लेकर आपत्तियों की सुनवाई के बाद 23 दिसंबर को स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। हल्द्वानी संग रुद्रपुर और पिथौरागढ़ नगर निगम को लेकर इस समय हलचल भाजपा में ही तेज है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार तीनों जगहों पर आरक्षण का मिजाज बदला गया है।दूसरी तरफ कांग्रेस अभी वेट एंड वाच भूमिका में है। पार्टी के रणनीतिकार हल्द्वानी, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में भाजपा के वर्तमान या किसी पूर्व बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर चुनाव में उसे बड़ी भूमिका में सामने ला सकते हैं। कांग्रेस अभी खुलकर इसलिए अपने पत्ते नहीं खोल रही है। क्योंकि, उसे आशंका है कि ऐसा करने पर आरक्षण का फार्मूला बदला तो उसकी रणनीति पर पानी फिर जाएगा।

इस सीट पर उत्‍तराखंड में सबसे ज्‍यादा चर्चा

हल्द्वानी की मेयर सीट को लेकर इस समय उत्तराखंड में सबसे ज्यादा चर्चा है। पहली बार ओबीसी के लिए इसे आरक्षित किया गया है। भाजपा ने व्यापारी नेता नवीन वर्मा को पार्टी में शामिल किया। इसके बाद पार्टी के पुराने नेता गजराज बिष्ट ने भी टिकट के लिए आवेदन कर दिया। रुद्रपुर सीट को इस बार अनारक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ के पालिका से निगम में तब्दील होते ही इसे महिला आरक्षित कर दिया गया

खास बात ये है कि हल्द्वानी संग रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में भी कांग्रेस को 23 दिसंबर को आने वाली आरक्षण की अंतिम अधिसूचना का इंतजार है। रुद्रपुर में कभी भाजपा में रहा एक दिग्गज और जनाधार वाला चेहरा और पिथौरागढ़ में पार्टी के कई पदों में पहले काम कर चुकी महिला नेता के कदम पर भी कांग्रेस की नजर है। चर्चा यहां तक है कि कांग्रेस की अलग-अलग टीमें इन तीनों जगहों पर इन तीनों नेताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए एकदम तैयार बैठी है। सिर्फ इस वजह से 23 दिसंबर का हो रहा है। क्योंकि, इसके बाद आरक्षण के गणित को सरकार भी नहीं बदल पाएगी।

कांग्रेस पदाधिकारी का जवाब, इन्हें तो हम 100 प्रतिशत टिकट दे देंगे

हल्द्वानी मेयर सीट को लेकर भाजपा के एक दावेदार को लेकर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने सिर्फ इसे मजबूत प्रत्याशी ही नहीं बताया। बल्कि यहां तक कहा कि अगर मौजूदा आरक्षण में पार्टी ने इनकी दावेदारी को नजर अंदाज करती है तो कांग्रेस में आने पर हम इन्हें 100 प्रतिशत टिकट देंगे ही।

विधायक सुमित बोले, अपने मायाजाल में फंसी भाजपा

सीटों के आरक्षण को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा खुद ही अपने मायाजाल में फंस चुकी है। कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। अच्छे उम्मीदवारों कमी नहीं है।

भाजपा में मेयर के 24 दावेदारों की आज पार्टी में पहली परीक्षा भाजपा

हल्द्वानी: मेयर सीट ओबीसी घोषित होने के बाद भाजपा से टिकट पाने के लिए अब तक 24 लोग आवेदन कर चुके हैं। शनिवार को इन दावेदारों की पहली परीक्षा पार्टी कार्यालय में भी होगी। जिसमें पर्यवेक्षक से लेकर पदाधिकारी और सांसद-विधायक भी मौजूद रहेंगे। निवर्तमान मेयर और निवर्तमान पार्षदों को भी बुलाया गया है। क्योंकि, शहर के चुनाव से जुड़ा मामला है।

पर्यवेक्षक के तौर पर केदार जोशी, राजेश कुमार और गौरव पांडे ने शुक्रवार को 60 वार्डों से पार्षद पद को लेकर आए आवेदनों को लेकर बूथ अध्यक्ष व अन्य नेताओं से रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली। अब शनिवार को मेयर चुनाव को लेकर मंथन होगा।

पर्यवेक्षक केदार जोशी ने बताया कि निगम क्षेत्र से जुड़े प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, दुग्ध संघ और सहकारी बैंक जैसी समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक दावेदारों से भी बात करेंगे। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker