कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन। शहर कमेटी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और शहजाद आलम के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया। हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक से नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता। कांग्रेस ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग किया। शहर कमेटी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सदन में दिया गया बयान बेहद अफसोस नाक है। संविधान रचयिता के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है।
अमित शाह तत्काल पूरे देश से माफी मांगे। बाबा साहब ने पूरे देश के शोषितों ,वंचितों को सम्मान देने का काम किया है। उनका अपमान किसी भी हाल में देश बर्दाश्त नहीं करेगा। जब तक अमित शाह माफी नहीं मांग लेंगे यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सदन में जिस तरीके से बाबा साहब का नाम लिया है वह अपने आप में अपमानजनक है। बाबा साहब से पूरे देश के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है।
सभी देशवासियों से अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। हमारी पार्टी बाबा साहब के विचारों पर चलने वाली है। दिल्ली से लेकर यूपी तक हर जगह हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब के सम्मान में उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने महापुरुषों के नाम पर कभी राजनीति नहीं किया। हमारी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए किसी महापुरुष के नाम का इस्तेमाल नहीं किया।
अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सदन के अंदर जिस तरीके से राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है हम उसका भी विरोध करते हैं। राहुल गांधी की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। इसलिए ऐसी ओछी हरकतें कर रही है। ऐसे बेबुनियाद आरोपी से हमारे नेता राहुल गांधी पीछे हटने वाले नहीं है। संविधान की और आम आदमी के हितों की जो लड़ाई है वह जारी रहेगी। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।