उत्तराखंड के घरों में लगेंगे 250 मेगावाट क्षमता के रूफ टाप सोलर एनर्जी

उत्तराखंड में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत घरों से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सौर संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश में आगामी तीन वर्ष के भीतर कुल 250 मेगावाट क्षमता के सौर प्लांट घरों की छतों में लगाने का लक्ष्य है।

इसके साथ अन्य निर्माण और भवनों पर कुल 1400 मेगावाट क्षमता के सौर प्लांट लगाए जाएंगे। जबकि, उत्तराखंड में घरों की छत पर एक गीगावाट क्षमता के प्लांट लगाने की क्षमता है। सौर कौथिग के माध्यम से आमजन को ऊर्जा संरक्षण व आर्थिक लाभ के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

रूफ टाप सोलर एनर्जी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा

दून के रेंजर्स कालेज मैदान में आयोजित सौर कौथिग के अंतिम दिन रूफ टाप सोलर एनर्जी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें अपर सचिव (ऊर्जा) एवं निदेशक उरेडा रंजना राजगुरु, ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम आशीष अरोड़ा ने जानकारी दी।

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम और उरेड़ा मिलकर सरकार की सौर क्षेत्र की योजनाओं को संचालित कर रहे हैं। सौर कौथिग में मोबाइल सोलर वैन को लांच किया गया। जो देहरादून और अन्य शहरों में घूमकर रूफटाप सोलर सिस्टम की जानकारी देते हुए आमजन को इसके लिए प्रेरित करेगी।

इसमें सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी और बैंक ऋण की भी जानकारी भी दी जाएगी। सौर मेले में 1200 से अधिक लोग पहुंचे, जिनमें से लगभग 400 उपभोक्ताओं ने सोलर वैन और कंज्यूमर इंगेजमेंट बूथों के जरिये रूफटाप सोलर की जानकारी हासिल की।

सोलर मेले में 65 से ज्यादा सोलर वेंडर्स, निर्माताओं और वित्तीय संस्थानों ने अपने स्टाल लगाए। यहां आयोजित चित्रकला और एक्सटेंपोर भाषण प्रतियोगिता में कक्षा छह से कक्षा 12 तक के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर शाम को स्थानीय विरासत और सौर ऊर्जा को अपनाने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए करें संपर्क

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी और रूफटाप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक उपभोक्ता www.pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए 15555 या 1912 पर काल भी कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker