लखनऊ में विधानसभा के सामने कांग्रेस नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, अविनाश पांडे व अजय राय अरेस्ट

कांग्रेस ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विधान भवन के घेराव की घोषणा की थी। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया गया था। कांग्रेसियों ने लखनऊ में प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने भी गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को गिरफ्तार कर लिया है। 

कांग्रेस की विधान भवन के घेराव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन व पुलिस सतर्क हो गई थी। विधानसभा के गेट नंबर 9 के पास कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचा कार्यकर्ता कोनार्क दीक्षित भी गिरफ्तार किया गया है। 

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के बाहर व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, बैरीकेडिंग भी लगाई गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आरोप है कि सरकार पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर रोकने का प्रयास कर रही है।

पार्टी मुख्यालय के बाहर पुलिस ने नुकीली बैरीकेडिंग कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश के तहत लगाई गई है। कार्यकर्ताओं की जान लेने के लिए ऐसी बैरीकेडिंग लगाई गई है। 

राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही: अजय राय

अजय राय ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इस तरह के नुकीले भाले वाली बैरीकेडिंग लगाकर किसी आंदोलन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर दबाव बनाया जा रहा है।

उन्हें घर से न निकलने की धमकी दी जा रही है। राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद कर धरने में शामिल होने से रोका जाना शर्मनाक है। 

विधानसभा का घेराव क्यों? 

राय ने कहा कि कांग्रेस विधान भवन के घेराव से पीछे नहीं हटेगी। तय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ता बिजली के निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker