एक घंटे स्थगन के बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही, दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

  • सपा सदस्यों ने बेल में आकर जमकर की नारेबाजी और हंगामा

लखनऊ, विधायक पल्लवी पटेल ने जातीय जनगणना पर बात रखने की अनुमति मांगी, लेकिन अध्यक्ष ने इस विषय पर बात करने की अनुमति नहीं दी। सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर उनका आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।एक घंटे स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। स्पीकर ने कहा कि तीन साल के उनके कार्यकाल में पहली बार सदन को स्थगित करना पड़ा है।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गये। अध्यक्ष के बार-बार कहने के बाद भी जब विपक्ष ने हंगामा शांत नहीं किया, तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि आप लोगों के पास पूछने के लिए सवाल नहीं हैं, इसलिए आप लोग हंगामा कर रहे है। आप जो चाहें हम हर मुद्दा सुनने के लिए तैयार हैं। सदन में अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य सदस्यों से सवाल पूछने के कहते रहे। लेकिन विपक्ष नारेबाजी और हंगामा करता रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker