अवैध हथियारों के दो तस्कर अरेस्ट, पुलिसकर्मी घायल
नोएडा, ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल, 40 कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इन तस्करों को पकड़ने के दौरान एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार होकर घायल हो गया। दरसअल बीटा 2 पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करी करने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं।
इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढकिया बाबा वाले मंदिर के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका और इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों की पहचान कुणाल और लव के रूप में हुई। यह दोनों बड़े ही सटीक किस्म के तस्कर है ,जो बुलंदशहर से कम दामों में हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करते थे। यह उन हथियारों को लाकर यहां पर दुगने दामों में बेचा करते थे।
जब इन बदमाशों को पकड़ा जा रहा था, इस दौरान एक बदमाश ने भागने की कोशिश की थी और जब एक पुलिसकर्मी ने उसका पीछा करने की कोशिश की तो वह ऑटो रिक्शा से टकरा गया और उसके पैर में गंभीर चोट आ गईं। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि हथियारों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके गिरोह के सदस्य अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है ,जल्द ही इनके गिरोह अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।