सूर्यदेव का धनु राशि में गोचर… बुध और मंगल के राशि परिवर्तन से इस महीने बनेगा त्रिग्रही योग

ग्रहों के राज भगवान सूर्यदेव 15 दिसंबर, रविवार को धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। इसी के साथ बुध भी धनु राशि में गोचर करने वाले हैं। वहीं, मंगल 27 को धनु राशि में गोचर करेंगे। इस महीने धनु राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है।

साथ ही बुध और सूर्य के एक साथ धनु राशि में रहने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। सूर्य और मंगल के धनु राशि में गोचर से आदित्य मंगल राजयोग बनेगा।

साल के आखिरी महीने में कुल 5 राशि परिवर्तन

ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस महीने ग्रहों के राजा सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल गोचर करेंगे। 2 दिसंबर को शुक्र ग्रह ने मकर राशि में गोचर किया था। साल के अंतिम माह कुल पांच ग्रहों ने राशि परिवर्तन किया है।

ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस महीने ग्रहों के राजा सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल गोचर करेंगे। दो दिसंबर को शुक्र ग्रह मकर राशि में मंगल ग्रह शनिवार, सात दिसंबर को वक्री हो गए हैं। 27 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे।

इस महीने धनु राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है। साथ ही बुध और सूर्य के एक साथ धनु राशि में रहने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। साथ ही सूर्य और मंगल के धनु राशि में गोचर से आदित्य मंगल राजयोग बनेगा।

वहीं, गुरु 31 दिसंबर को मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे। दिसंबर में बदल रही ग्रहों की इस चाल का प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा। कुछ राशियों को फायदा होगा, वहीं कुछ राशि वालों को सजग रहना होगा।

अन्नपूर्णा जयंती आज, करें पांच प्रकार के अनाज का दान

अन्नपूर्णा जयंती के दिन पांच प्रकार के अनाजों का दान करना अति लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

जौ का दान: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अन्नपूर्णा जयंती के दिन जौ का दान करना शुभ माना जाता है। इससे ना सिर्फ आपके धन के भंडार भर जाएंगे बल्कि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं, जो आपके करियर में आ रही रुकावटों को भी दूर कर देते हैं।

चावल का दान: हम सब जानते हैं कि चावल को धन-धान्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में अगर आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन चावल का दान करते हैं तो आपके घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता, धन-संपदा, सौभाग्य की वृद्धि होगी।

उड़द का दान: उड़द की दाल या फिर खड़े उड़द का दान आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन करते हैं तो इससे आपके शनि दोष खत्म होते हैं और शनिदेव की कृपा आप पर बनती है। इतना ही नहीं, यदि किसी व्यक्ति की साढ़ेसाती चल रही हो और उसके काम में बाधा आ रही हो तो वो भी दूर होती है।

गेहूं का दान: अन्नपूर्णा जयंती के दिन गेहूं का दान सौभाग्य में वृद्धि करता है और इससे आपके कुंडली में सूर्य की स्थिति को भी मजबूत करता है क्योंकि गेहूं को भाग्य का कारण माना जाता है।

राई का दान: अन्नपूर्णा जयंती के दिन राई का दान करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि राई को ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है और अगर आप अपने राहु को मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन इसका दान अवश्य करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker